Spice Jet: स्पाइट जेट फ्लाइट की देरी से नाराज पैसेंजर से लगाई कर्मचारियों की क्लास, मचाया एयरपोर्ट पर हंगामा!
Nov 06, 2023, 20:16 PM IST
Spice Jet Delay: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्पाइट जेट के कुछ पैसेंजर एयरपोर्ट पर हंगामा करते नजर आ रहे हैं. दरअसल कोलकाता हवाईअड्डे पर एक उड़ान में स्पाइट जेट ने करीब 3 घंटे से ज्यादा का वक्त ले लिया. इस बात से नाराज तमाम पैसेंजर स्पाइसजेट एयरलाइन के कर्मचारियों पर भड़क गए. लोगों ने स्पाइट जेट को फ्रॉड तक बता दिया. इस मामले में स्पाइट जेट की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. देखें वीडियो