FIS Ski रेस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे आरिफ और वसीम!
Nov 03, 2022, 15:59 PM IST
FIS Ski Race: ओलंपियन आरिफ खान और जम्मू-कश्मीर के आगामी स्टार प्लेयर वसीम अहमद भट यूएई में अल्पाइन स्लैलम चैंपियनशिप (FIS Ski Race) में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं. आरिफ खान और वसीम भट दोनों ही 12 सदस्यीय भारतीय दल का हिस्सा होंगे, जिन्हें Ski और स्नोबोर्ड इंडिया की सिफारिश पर यूएई विंटर स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आमंत्रित किया गया है. दोनों दुबई शहर से यूएई अल्पाइन स्लैलम चैंपियनशिप में भाग लेंगे. यह दौड़ ओलंपिक के लिए बहुत जरूरी है. आरिफ खान भारत के शीतकालीन खेलों में एक जाना-माना नाम हैं. वह इस साल की शुरुआत में आयोजित बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एकमात्र एथलीट थे. आरिफ खेलों के एक ही संस्करण की दो स्पर्धाओं में क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय थे.