मुम्बई पुलिस के इस सिपाही का गाना सुन दिवाने हुए Arijit Singh, वीडियो वायरल!
Dec 12, 2022, 14:21 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुम्बई पुलिस का सिपाही Arijit Singh के एक गाना 'Dil Sambhal Ja Zara' गा रहा होता है, सिपाही की अवाज इतनी मधुर थी कि जिसने भी सुना वह उनका फैन बन गया. इस वीडियो को लोग अपने सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ शेयर कर रहे हैं. सिपाही का नाम गोरपडे है जो मुम्बई पुलिस का एक सिपाही है, और अब अपने टैलेट से लोगों का दिल जीत रहे हैं.