Army Celebrating Independence day: स्वतंत्रता दिवस पर सेना रख रही पाकिस्तान पर नज़र
Aug 14, 2022, 22:46 PM IST
Army Celebrating Independence day: भारत माता की जय के साथ पुंछ सेक्टर के एलओसी पर सेना के जवान गश्त करते हुए और पाकिस्तान की हर नापाक हरकत पर नज़र बनाए हुए. पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस पर कोई खलल न डाल सकें, इसके लिए सेना ने एलओसी पर अपनी चौकसी को बढ़ा दिया है. भले ही पाकिस्तान ने समझौते के तहत सीमा पर गोलाबारी बंद कर रखी है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान की लगातार नापाक साजिश जारी है. पर भारतीय सीमा पर तैनात देश की सुरक्षा में भारतीय सेना के जवान दुश्मन की हर नापाक कोशिश को नाकाम करने के लिए हर समय तैयार रहते है. पुंछ जिले का इस इलाके में हमेशा से ही पाकिस्तान की तरफ से लगातार घुसपैठ करवाने की कोशिश रहती है पर हमारी सेना पाकिस्तान की हर चाल को बिफल बनाती रहती है.