72वां Army Day आज , आर्मी डे पर जवानों को मिला जश्न का मौका जवानों के लिए एक लाख पेंशन की स्कीम
Jan 15, 2020, 16:40 PM IST
जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने FOURTH ARMED FORCES VETERANS DAY पर ऐसे ऐलान किए जिसने ना सिर्फ वेटरंस को जश्न मनाने का मौका दिया बल्कि इस वक्त मुल्क के अलग-अलग हिस्सों में तैनात जवानों के हौसले को भी 7वें आसमान पर पहुंचा दिया । आर्मी डे पर जवानों को एक लाख पेंशन स्कीम का तोहफा ।