पुंछ में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में जुटी सेना!
Thu, 15 Dec 2022-9:21 pm,
Poonch News: सेना की पुंछ ब्रिगेड के अधीनस्थ नियंत्रण रेखा पर दिगवार तेड़वां में गढ़ी बटालियन की तरफ से चलाया जा रहा कढ़ाई और कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया है. इसमें बड़ी संख्या में गांव वालों और प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों ने भाग लिया. इस की अध्यक्षता कमांडिंग अधिकारी एम पी सिंह ने की है, जबकि 93 इन्फेंट्री के ब्रिगेडियर कमांडर राजेश बिष्ट मुख्य अतिथि रहे और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 38 महिलाओं और 7 युवकों में प्रमाण पत्र वितरित करवाया गया. इस अवसर पर सेना की तरफ से कढ़ाई का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं में सिलाई मशीन भी वितरित की गई. वही ब्रिगेड कमांडर ने कहा कि हमारा उद्देश्य आप लोगों को कढ़ाई और कंप्यूटर के बारे में सिखाना है, ताकि आगे चलकर आप अपने अभ्यास से इस कार्य में दक्षता प्राप्त कर अपने पैरों पर खड़े हो सकें. देखें वीडियो