Video: सेना ने छत्तीसगढ़ में बारिश में फंसे गांव में पॉलीथीन शीट और दवाएं उपलब्ध कराई
Jul 01, 2022, 11:49 AM IST
Video: भारतीय सेना अकसर लोगों की मदद करते रहता है और ऐसी मदद करने की वीडियो भी काफी वायरल होती है. ऐसी ही एक वीडियो अभी आ रही है जहाँ सेना बारिश के इलाकों में फसे लोगों की मदद कर रहा है. सेना बारिश के इलाकों में घर के उपर पॉलीथीन शीट लगाता नज़र आ रहा है. यह 206 कोबरा बटालियन की इको एंड डेल्टा कंपनी है. जिन्होंने 30 जून को छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले के धुर नक्सल प्रभावित भाटपाड़ गांव में एक ऑपरेशन किया जिसमें उन्होंने बारिश में फसे लोगों की मदद की. देखें वीडियो.