Putin Arrest Warrant: पुतिन के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, जानें क्या होगा इसका अंजाम
Mar 18, 2023, 20:35 PM IST
Situation in Ukraine: रूस और यूक्रेन से जंग शुरू हुए 1 साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया है. ना रूस के सद्र पुतिन हार मानने को तैयार है और ना ही युक्रेन के सद्र जेलेंस्की हार मानने को तैयार हैं. लेकिन अब पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है. देखें रिपोर्ट