विक्की और कैटरीना को धमकी देने वाला गिरफ्तार, स्ट्रगलिंग एक्टर की हरकत
Jul 26, 2022, 19:28 PM IST
Arrested for threatening Vicky and Katrina, the action of the struggling actor
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को जान से मारने की धमकी के बाद, मुंबई पुलिस एक्शन में आ गई है ,और मुल्ज़िम को ग़िरफ्तार कर लिया गया. दरअसल मुंबई पुलिस ने विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को धमकी देने के इल्ज़ाम में मनविंदर सिंह नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. जो कि एक स्ट्रगलिंग एक्टर बताया जा रहा है, और ख़ुद को कैटरीना कैफ़ का फैन बताता है. यहां तक कि वो कैटरीना से शादी भी करना चाहता था. इसलिए वो कुछ महीनों से लगातार कैटरीना और विक्की को सोशल मीडिया पर परेशान कर रहा था. इतना ही नहीं, राह चलते वो कैटरीना का पीछा भी कर चुका था. दरअसल ये शख्स, सोशल मीडिया पर विकी कौशल और कैटरीना कैफ़ कर लगातार धमकियां दे रहा था. जिससे परेशान होकर विक्की कौशल ने, आज सुबह ही मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया.