गिरफ्तार महिला ने कहा शराबबंदी सफल तब होगी, जब महिलाओं के पास रोजगार होगा!
Dec 29, 2022, 23:22 PM IST
Sharab Bandi in Bihar: बिहार सरकार भले ही शराबबंदी की सफ़लता की ढोल पीट रही है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में ही शराब का अवैध कारोबार और शराब बनाने का काम लगातार जारी है. उत्पाद विभाग की टीम द्वारा दीपनगर थाना क्षेत्र के तुंगी गांव में छापेमारी कर 4 महिला और दो पुरुष को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद महिला ने कहा कि अगर सरकार शराबबंदी की है. तो महिलाओं को रोजगार भी मुहैया कराए, रोजगार नहीं रहने के कारण हम लोग शराब के धंधे में लिप्त है, और शराब बनाने का काम रहे हैं. क्योंकि हमारे पास रोज़गार का कोई दूसरा साधन नहीं है. गिरफ्तारी के बाद भी महिला के चेहरे पर कोई शिकन नहीं देखने को मिल रहा है. क्योंकि महिला साफ लफ्जो में कह रही है रोजगार नहीं रहने के कारण ही हम लोग शराब बनाने का काम कर रहे हैं.