फिल्मों से दूर बॉलीवुड के सर्किट अरशद वारसी कर रहे हैं अपना असली जॉब, जानें क्या है वह!
Jun 12, 2023, 09:46 AM IST
Arshad Warsi: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी इन दिनों अपनी वेबसीरीज असुर-2 को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. लोगों को भी इसका पहला पार्ट देखने के बाद दूसरे पार्ट का काफी वक्त से इंतेजार था. लोग तो असुर देखने में व्यस्त हैं लेकिन अरशद वारसी फिलहाल अपना असली काम कर रहे हैं और उनका असली काम गाडियों की सफाई करने का है. ऐसा मैं नहीं बल्कि खूद अरशद वारसी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके लिखा है. देखें वीडियो