Article 370 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला एक पड़ाव है, कोई मंजिल नहीं- महबूबा मुफ्ती!
Dec 11, 2023, 15:00 PM IST
Article 370: केंद्र सरकार के आर्टिकल 370 को रद्द करने के फैसले पर आज सुप्रीम कोर्ट ने अपनी मुहर लगा दी. सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को संवैधानिक बताते हुए इस फैसले को बरकरार रखा है. इस फैसले के आने के बाद तमाम नेताओं ने अपनी बात मीडिया के सामने रखी, लेकिन नजरबंद होने की वजह से पूर्व सीएम और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अपने घर से ही एक वीडियो जारी किया. उस वीडियो में उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. इसलिए तमाम लोगों के लिए यह सिर्फ एक पड़ाव है इसे मंजिल नहीं समझे और अपना हौसला बनाए रखें. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला हमारी हार नहीं, बल्कि भारत के विचारों की हार है. देखें वीडियो