3 साल पहले हटा था कश्मीर से Article 370, अब क्या है लद्दाख की स्थिति !
Fri, 05 Aug 2022-11:11 pm,
Article 370 was removed from Kashmir 3 years ago, what is the status of Ladakh now! aaz Article 370 kashmir: कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के 3 साल पूरे हो गए हैं. इस दौरान तमाम मुद्दों को लेकर जम्मू-कश्मीर लगातार चर्चा में बना हुआ है, लेकिन लद्दाख की बात नहीं हो रही है. आज अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि आर्टिकल 370 हटने के बाद लद्दाख में क्या तब्दीलियां आई हैं. आर्टिकल 370 हटाने के साथ केंद्र सरकार ने रियासत को बांटकर दो नए केंद्र शासित प्रदेश बना दिए थे. केंद्र की जानिब से तब सुरक्षा, विकास और रोजगार के तमाम वादे किए गए थे. अब 3 साल बीत चुके हैं. इस दौरान लद्दाख में क्या-क्या काम हुए आइए जानते हैं. लद्दाख की सूरते हाल काफ़ी बदल गई है. सड़क-हॉस्पिटल का काम जारी है. लोगों को लगता है कि केंद्र शासित प्रदेश बनने से लद्दाख को काफी फायदा हुआ है. लोगों का मानना है कि बुनियादी ढांचे के विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए फंड कई गुना बढ़ा है. अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ी हैं और आधुनिकीकरण जारी है. लद्दाख के लिए पहली बार केंद्रीय विश्वविद्यालय, मेडिकल और पैरामेडिकल कॉलेज और 500 बिस्तरों वाले अस्पताल का ऐलान किया गया है.