राष्ट्रीय युवा महोत्सव में कलाकारों ने मलखंब कला से जीता पीएम मोदी का दिल!
National Youth Festival in karnatka: कर्नाटक के हुबली जिले आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव के दौरान मलखंब की प्रस्तुति दी गई, जिसको देख प्रधानमंत्री काफी प्रसन्न हुए और उन कलाकारों के तालियों के साथ स्वागत किया!