मॉल में दाखिल होते ही बच्ची ने की ऐसी हरकत कि गार्ड का दिल भी हो गया फिदा!
Cute Girl Viral Video: आप अक्सर किसी मॉल या फिर मेट्रो स्टेशन में दाखिल होते हैं तो सबसे पहले आप गार्ड से आपने आप को चेक कराते हो, और ये चेकिंग सुरक्षा के लिहाज से बहुत जरूरी है, और इस बात को ये प्यारी बच्ची बहुत अच्छे से जानती है इसलिए गार्ड के पास जाकर खुद से हाथ ऊपर करके अपने आप को चेक करा रही हैं, जिसको देख वह गार्ड भी बहुत खुश होता है और वहां मौजूद तमाम लोग भी बच्ची की इस हरकत से हंसने लगते हैं, आप भी देखें बच्ची की क्यूटनेस वाला ये वीडियो