ओवैसी ने कसा सरकार पर तंज, कहा इस काम को नहीं करते तो मिल सकती थी लोगों को 300 रुपये में सिलेंडर!

Wed, 30 Aug 2023-4:56 pm,

Asaduddin Owaisi LPG Cylinder: कल सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये की कटौती कर दी. इस खबर से लोगों में काफी खुशी देखी गई. खासकर के तमाम घरों की महिलाएं सरकार के इस फैसले से काफी खुश नजर आईं. लेकिन वहीं विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार के इस फैसले पर जमकर हमला बोला. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि "ना पेट्रोल की कीमत कम हो रही है और ना ही डीजल की कीमत. लेकिन जी-20 में लगभग 3-4 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं" उन्होंने आगे कहा कि अगर इसी पैसे को गैस सिलेंडर में इस्तेमाल किया जाता तो लोगों को गैस सिलेंडर मात्र 300 रुपये में मिल जाता.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link