Video: 2000 रुपये के नोटबंदी पर ओवैसी का सरकार पर हमला, पूछे 5 तीखे सवाल, नहीं मिला अब तक जवाब!
May 20, 2023, 20:49 PM IST
Asaduddin Owaisi on 2000 Notebandi: कल आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को बंद करने का ऐलान किया, इस ऐलान के बाद से लगातार विपक्षी पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर है. विपक्षी नेताओं का कहना है कि जब बंद ही करना था जो लागू क्यों किया, इस तमाम नेताओं में AIMIM चीफ असदउद्दीन ओवैसी ने भी हमला बोला है, उन्होंने सरकार से सीधा सवाल किया कि आपने सबसे पहले 2000 का नोट जारी क्यों किया, क्यो 2000 की तरह 500 का भी नोट जल्द वापस लिया जाएगा. 70 करोड़ भारतीय के पास स्मार्टफोन नहीं वह लोग डिजिटल पेंमेंट कैसे करें....