Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी ने क्यों कहा 3 नए आपराधिक कानून UAPA से भी खतरनाक है?
Asaduddin Owaisi on New Criminal Law: 3 नए आपराधिक कानूनों पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "इस कानून से यह सरकार किसी को भी आतंकवादी घोषित कर सकती है. यह कानून UAPA से खतरनाक है. UAPA में अगर किसी की पुलिस हिरासत बढ़ानी है तो DSP रैंक का अधिकारी कोर्ट में याचिका देता है कि हम उनकी हिरासत क्यों लेना चाह रहे हैं. यहां पर उसकी जरूरत भी नहीं है. इसमें बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जिसका गलत इस्तेमाल, दलितों पर, आदिवासियों पर और मुसलमानों पर है."