Asaduddin Owaisi on PM Modi: जुमे की छुट्टी पर पीएम मोदी के बयान पर भड़के ओवैसी, कहा आप बना दो मोदीवार!
Asaduddin Owaisi on PM Modi: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानंत्री मोदी के जुमे के दिन की छुट्टी वाले बयान पर करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि "आपको जिस दिन छुट्टी देनी है दे दो, मगर भारत की गरीबी खत्म करो, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आप सप्ताह में आठ दिन कर दो और आठवां दिन 'मोदीवार' के नाम से जाना जाएगा. ओवैसी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि आप मुसलमानों को छोड़िए आपने हिंदुओं के लिए क्या काम किया है, वो बता दिजिए"