Video: `दूसरी बार हो रही IAS कृष्णैया की हत्या`-आनंद मोहन सिंह की रिहाई पर बोले ओवैसी
Apr 27, 2023, 16:21 PM IST
Owaisi on Anand Mohan Released: बिहार के गैंगस्टर आनंद मोहन सिंह को गुरुवार को सहरसा जेल से रिहा कर दिया गया है. उनपर 1994 में गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया की हत्या का मामला दर्ज था. रिहाई के बाद सियासत गरमा गई है. AIMIM सद्र असदुद्दीन ओवैसी आनंद मोहन की रिहाई पर गरमाए नजर आए. ओवैसी ने CM नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये फैसला IAS अफसर जी कृष्णैया की दूसरी बार हत्या है. देखें