अतीक-अशरफ के कत्ल पर बोले ओवैसी, कहा `कानून की उड़ाई जा रही है धज्जियां`
Apr 16, 2023, 12:07 PM IST
Asaduddin Owaisi on Atiq Ahmed murder: यूपी के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मार दिया गया है. उनका तीन लोगों ने गोली मार कर कत्ल कर दिया है. इस सनसनी खेद के बाद AIMIM के सद्र असदुद्दीन ओवैसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.