Hijab Wearing Girl Will Become India PM: हिजाब पहनने वाली बच्ची भारत की PM बने- ओवैसी
Oct 26, 2022, 15:47 PM IST
Owaisi On Future PM Of India: ऋषि सुनक युनाइटेड किंगडम के PM बनने के बाद ऋषि सुनक भारत में काफी चर्चा में आ गए है. दरअसल ऋषि सुनक भारत मूल के हैं और ब्रिटेन के पहले हिंदू धर्म के प्रधानमंत्री हैं. ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने के बाद एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि "मैं चाहता हूं कि कोई हिजाब पहनने वाली लड़की एक दिन भारत की प्रधानमंत्री बने". देखें वीडियो