Video: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा `ना मोदी ना शाह डरना है तो अल्लाह से डरें`
Jul 04, 2022, 20:54 PM IST
Video: AIMIM के ट्विटर पर असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो शेयर हुआ है. वीडियो में ओवैसी जनता को संबोधित कर रहे है. ओवासी का जनका को कहना है कि उन्हें किसी से डरना नही चाहिए चाहे वह ओवैसी हो, अमित शाह हो या नरेंद्र मोदी उन्हें बस अल्लाह से डरना चाहिए. देखें वीडियो.