ना कांग्रेस, ना बीजेपी, देश को चाहिए नई पार्टी, I.N.D.I.A. गठबंधन पर ये क्या कह दिया ओवैसी ने!
Aug 26, 2023, 11:14 AM IST
Asaduddin Owaisi talking about I.N.D.I.A. : I.N.D.I.A. गठबंधन पर AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत की आवाम को अब एक नई सरकार चाहिए. उन्हें ना कांग्रेस पर भरोसा है, और ना ही बीजेपी पर. ओवैसी ने कहा कि 50 सालों तक कांग्रेस ने देश पर शासन किया और लगभग 18-20 सालों तक भाजपा भी राज कर चुकी है. इसलिए अब देश को किसी तीसरी पार्टी की जरूरत है. ओवैसी ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के अलावा हम अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने UAPA कानून में भाजपा का साथ दिया था, जिसकी वजह से ना जाने कितने बेगुनाह आज भी जेलों में बंद हैं. उन्हें बेल तक नहीं मिल रही है.