Video: कांग्रेस और आरजेडी को मुसलमानों का नाम लेने से डर लगता है- असदुद्दीन ओवैसी
Sep 26, 2023, 12:22 PM IST
Asaduddin Owaisi: बीएसपी नेता दानिश अली के साथ संसद में हुए सुलूक से AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) काफी नाराज नजर आ रहे हैं. उन्होंने हैदराबाद में हुए एक समारोह में इस बात की निंदा की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और लालू यादव की पार्टी (आरजेडी) के नेता संसद में मुसलमानों का नाम लेने से डरते हैं. सिर्फ मैंने खड़े होकर कहा कि मुस्लिम और ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए.औवेसी ने आगे कहा कि वे मुझसे कहते रहते हैं कि मैं महिलाओं के खिलाफ हूं, लेकिन सच्चाई यह है कि आप महिलाओं, ओबीसी और मुसलमानों के खिलाफ हैं.