नमाजियों को लात से मारने पर भड़के ओवैसी, कहा वर्दी में भी दिख रहा मुसलमानों के खिलाफ नफरत!
Mar 09, 2024, 16:26 PM IST
Inderlok Police Kick Muslim: कल दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में जुमे की नमाज के वक्त पुलिसवालों द्वारा नमाजियों को सजदे के वक्त लात मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो सामने आने के बाद उस पुलिसवाले को सस्पेंड कर दिया गया है, लेकिन इस मामले में अब राजनीति शुरू हो गई है. AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस बेहद शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा कि "इस वीडियो को देखने के बाद ये साफ है कि मुसलमानों के खिलाफ नफरत पैदा की जा रही है. मैं पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं कि वह मुसलमान जिसको नमाज की हालात में मारा गया वह किस परिवार से ताल्लुक रखता है". देखें वीडियो