Video: भगवान के दर्शन किए बिना चाय नहीं पीता था अतीक का कातिल, रोते हुए मां ने सुनाई कहानी
Apr 16, 2023, 13:21 PM IST
Atiq Ahmed killer Mother: यूपी के प्रयागराज में कल माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मार कर हत्या कर दी गई. पुलिस और मीडिया के बीच तीन लोगों ने फायरिंग कर दोनों का कत्ल कर दिया. तीन आरोपियों में से एक है लवलेश तिवारी, जिसकी मां आशा ने मामले पर रो-रो कर बयान दिया है. आशा का कहना है कि उनका धार्मिक इंसान है. संकटमोचन का भक्त है और बिना संकटमोचन के दर्शन किए कुछ खाता-पीता नहीं है. देखें वीडियो