Rajasthan: अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत बने RCA के अध्यक्ष!
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत फिर से RCA के अध्यक्ष बन गए हैं. वैभव गहलोत RCA के निर्विरोध अध्यक्ष बने है. भवानी सामोता RCA के निर्विरोध सचिव बने है. नाम वापसी का आज अंतिम दिन था और कल अध्यक्ष पद के लिए वोट डाले जाने थे लेकिन उससे पहले ही नांदू गुट ने सभी पदों से नामांकन वापस ले लिया. अध्यक्ष पद से गिरिराज सनाढ्य ने भी अपना नाम वापस ले लिया. बता दें, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के लिए 24 दिसंबर को मतदान होना था. नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन था.