Video: इस मुस्लिम बेटी ने साउथ कोरिया की जमीन पर किया Weightlifting में भारत का नाम रौशन!
Wed, 24 May 2023-3:35 pm,
Asia’s Pacific Masters Weightlifting Championship: बंगलौर की कुदसिया नजीर ने International Weightlifting Championship 2023 में तीन गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया है. साउथ कोरिया में हो रहे Asia’s Pacific Masters Weightlifting Championship में भारत की मुस्लिम लड़की कुदसिया ने देश का नाम रौशन किया है. कुदसिया को प्यार से खुशी बुलाते हैं.