Ind Vs SL Asia Cup: भारत फाइनल खेलेगा या नहीं, फैसला आज!
Sep 06, 2022, 18:14 PM IST
India vs Sri Lanka Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 ( Asia Cup 2022) में आज इंडिया श्रीलंका का मैच है. मैच दिलचस्प इसलिए होने वाला है. क्योंकि आज टीम इंडिया के किस्मत का फैसला होगा.कि वो फाइनल में खेलेगी या नहीं. पिछले मैचों की बुनियाद पर हम कयास लगा सकते हैं कि... क्या टीम इंडिया (Team India) के हाथ में अपनी किस्मत का फैसला है. इस मैच में श्रीलंका की टीम कमजोर नहीं है. मुकाबला टक्कर का है. ऐसे में गेंदबाज़ी के लिए एक अच्छे बॉलर का होना बहुत ज़रूरी है. तेज़ गेंदबाज़ की जरूरत है. ऐसे में आवेश खान को लेकर कहा जा रहा है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अस्वस्थ थे वह तीसरे विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में वापसी कर सकते हैं. एक बार फिर विराट कोहली से टीम इंडिया को उम्मीद है. इस वक्त गेंदबाजी संसाधन भले ही काफी नहीं हों. लेकिन भारत को गहराई से अपने बारे में फैसला करने की जरूरत है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच से सकारात्मक चीज यह रही कि मुकाबला एकदम कड़े टक्कर का था. और भारत ने शानदार प्रदर्शन किया. रोहित, केएल राहुल और विराट कोहली सभी तीनों ने काफी आक्रामकता दिखायी और भारत को तेज़ शुरुआत दिलाई. कोहली के आलोचक एशिया कप में उनके लगातार दूसरे अर्धशतक के बाद आखिर अब चुप हो सकते हैं. वह भले ही अपनी अच्छे फॉर्म में नहीं हों लेकिन पिछले मैच में उन्होंने अपने खेल से पैगाम दिया कि वह इस ओर आगे बढ़ रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ मुक़ाबले में कोहली और दोनों सलामी बल्लेबाजों से पहली ही गेंद से तेज तर्रार बल्लेबाजी की उम्मीद लगी है.. बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ दो करीबी जीत दर्ज करने के बाद श्रीलंका ने शुरुआती मैच में करारी शिकस्त के बावजूद अपना मकाम बनाए रखा है. तीसरे नंबर के बल्लेबाज चरित असालंका को छोड़कर श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने काफी असर डाला है. इसमें बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान दासुन शनाका और कुसल मेंडिस व अफगानिस्तान के खिलाफ धनुष्का गुणतिलका और भानुका राजपक्षे शामिल हैं. ऐसे में आज टीम इंडिया से पूरे हिंदुस्तान को जीत उम्मीद है.