Asia Cup 2022: दो जीत के बाद भी भारत का टॉप आर्डर सवालों के घेरे में!

शाहबाज़ अहमद Sat, 03 Sep 2022-8:40 pm,

India's Top order Batsman: एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने लगातार दो मैच जीतकर सुपर-4 राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है. पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया और फिर हॉन्ग कॉन्ग की टीम को मात दी. लेकिन सुपर-4 राउंड से पहले टीम इंडिया के सामने 4 बड़ी परेशानियां खड़ी हो गई हैं. ये सभी दिक्कतें हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मुकाबले में सामने आई है. अगर इनका हल नहीं निकला तो आने वाले मुकाबलों में टीम इंडिया को भारी दिक्कत हो सकती है. तो आइए आपको बताते हैं. कि टीम इंडिया की चार बड़ी कमियां क्या है. सबसे पहली दिक्कत ये हैं कि भारत की ओपनिंग जोड़ी रंग में नहीं है. केएल राहुल बिल्कुल आउट ऑफ टच हैं. और रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत के बाद विकेट फेंक रहे हैं. ऐसे में भारत की ओपनिंग जोड़ी पावरप्ले तक भी नहीं टिक पा रही है. विराट कोहली ने भले ही हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ अर्धशतक जमाया हो. लेकिन वो मिडिल ओवर्स में काफी वक्त ले रहे हैं. विराट कोहली ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ केएल राहुल के साथ मिलकर 49 गेंदों में महज़ 56 रन ही जोड़े थे. वो तो बाद में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. टीम इंडिया का तीसरा तेज गेंदबाज बिल्कुल भी लय में नहीं है. बात हो रही है आवेश खान की, जिन्होंने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 4 ओवर में 53 रन लुटा दिए. आवेश ने 4 छक्के लगवाए, जो उनकी खराब लाइन-लेंग्थ का बड़ा सबूत हैं. अर्शदीप और आवेश दोनों का इकॉनमी रेट 10 रन प्रति ओवर से रहा था. और ये टीम इंडिया के लिए टेंशन का सब्जेक्ट है. क्रिकेट से जुड़ी ये ख़बर आप देख रहे हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link