दुबई के सबसे महंगे होटल में रुकेगी भारतीय टीम, एक दिन का किराया जान उड़ जाएंगे होश!
Aug 28, 2022, 22:44 PM IST
Asia Cup match schedule: एशिया कप 2022 की शुरूआत 27 अगस्त से होने जा रही है और तमाम टीमें तौय्यारियों में जुटी हुई है. इस बार ये टूर्नामेंट दुबई में खेला जाएगा जिसके लिए टीमों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. दुबई में भी टीमों के लिए खास इंतेज़ाम किए गए हैं. दुबई पहुंची टीम इंडिया इस वक्त पाम जुमैरह रिजॉर्ट में रुकी हुई है. बता दें इस होटल में सिर्फ़ भारतीय टीम के ही ठहरने का ही इंतेज़ाम किया गया है. बाकी टीमें बिजनेस बे होटल में रुकी हैं. इससे पहले भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी अगल होटल में रुकी थी. टीम इंडिया के यहां पहुंचने के बाद से ही चर्चा तेज़ हो गई है क्योकि ये रिजॉर्ट कोई आम रिजॉर्ट नहीं हैं. इस रिजॉर्ट में एंटरटेन्मेंट के सोर्स की कमी नहीं है. होटेल के अंदर ही आप मन भर कर शॉपिंग कर सकते हैं क्योंकि होटेल के अंदर ही कई दुकानें मौजूद हैं. उसके अलावा होटेल के अंदर ही 3D, 4DX के थिएटर भी मौजूद हैं. होटल में एक शानदार व्यू पॉइंट हैं जहां से पूरे शहर का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. इसके अलावा आपको बता दें की इस होटल को दुनिया के सबसे अलीशान होटेल्स की फेहरिस्त में भी शामिल किया गया है. यहां रुकने वालों को हर लग्जरी और सुविधा का आनंद लेने का मौका मिलता है. होटल के पास अपना एक बीच भी है जो कि ठीक उसके सामने ही है. इस होटेल इन्फिनिटी स्विमिंल पूल, वाटर स्पोर्ट्स, बीच का शानदार नज़ारा दिखाने वाला रेस्त्रां, वीआईपी कैबाना, आउटडोर एंटरटेंमेंट फील्ड और कई सारी सहुलियत हैं. यहां पर स्पा भी है जहां मसाज से लेकर आईस बाथ तक की सुविधा है. सर्विसिस को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि इस होटेल में रुकना काफी महंगा है. इस होटल में एक दिन के ठहरने का किराया मिनिमम 30,000 रुपये है और सीजन में ये 50-80 हजार तक हो जाता है.