Srinagar: आम जनता के लिए खुला एशिया का सबसे बड़ा`ट्यूलिप गार्डन`!
Srinagar: एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन 'इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन'आम जनता के लिए आज से खोल दिया गया. ये ट्यूलिप गार्डन श्रीनगर में मौजूद है. हजारों की संख्या में लोग इस गार्डन की खूबसूरत देखने पहुंच रहे हैं. ये गार्डन डल झील के किनारे करीब 55 हेक्टेयर के बगीचे में फैला हुआ है. हर साल मार्च के महीने में इसे आम जनता के लिए खोला जाता है.