Fight Between Pak and Afg Player: मैच के बीच, मैदान पर भिड़े Pakistani बैट्समैन और Afghanistani बॉलर
Sep 08, 2022, 15:41 PM IST
Asif and Fareed Fight: आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान का जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. इस मैच को पाक ने अपने नाम कर लिया है. लेकिन यह मैच काफी दिलचस्प रहा. मैच के आखिर में पाकिस्तान के बेहतरीन गेंदबाज कहे जाने वाले नसीम शाह ने छक्का मारकर मैच जिता दिया. इस मैच के दौरान आसिफ अली और फरीद अहम (Asif Ali and Fareed Ahmed Fight) के बीच लडाई भी देखने को मिली. जिसका इंटरनेट पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.