घरों को टूटता देख महिलाओं ने उतारे अपने कपड़े, फिर भी जारी रहा बुलडोजर वॉर!
Sep 02, 2023, 13:21 PM IST
Assam News: देश के अलग-अलग हिस्सों में सरकार अवैध निर्माण पर बुल्डोजर एक्शन कर रही है. इसका ताजा उदाहरण असम में देखने को मिला है. असम के गोवाहाटी में जुमे के दिन लोगों के घरों पर बुलडोजर चला और सालों से रह रहे लोगों के घरों को उजाड़ दिया गया. मामला दिसपुर के सिलसाकू का है, जहां लोगों ने अपने घरों को बचाने के लिए प्रदर्शन भी किए. तमाम प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. देखें वीडियो