Assam Flood: बाढ़ में फंसे लोगों की हालत देख रूह कांप जाएगी आपकी
Jun 27, 2022, 23:01 PM IST
Assam Flood: Your soul will be shaken to see the condition of the people trapped in the flood flood in assam: असम में लगातार हो रहे मुसलाधार बारिश की वजह से लोगों की जिंदगी तबाह हो गई है. लोग चारों तरफ पानी से घिरे हैं लेकिन पीने को एक बूंद पानी नहीं है और ना ही खाने को. ऐसे में जब लोगों को कहीं से खाने को कुछ मिलता है तो वह पागलों की तरह कर लगते है. ताजा जानकारी के मुताबिक अभी तक लगभग 19 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं वहीं अब तक 50 से ज्यादा लोगों की जान भी जा चुकी है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे लोग पानी में फंसे है और जब कोई वहां उन्हें खाना देने आता है तो वह कैसे कर रहे हैं. खाना लेने के लिए लोग एक दुसरे पर चढ़ रहे हैं और कोशिश में लगे हैं कि कैसे उन्हें पहले खाना मिल जाए. इस तरह की तस्वीर दिल को अंदर तक तोड़ कर रख देती है.