असम सरकार इस्लामिक शिक्षा को खत्म करना चाहती हैं- मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी

Nov 03, 2022, 09:14 AM IST

Maulana Shahabuddin Razvi Barelvi: दरगाह आला हज़रत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने बयान देते हुए कहा कि असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने राज्य के 400 मदरसों का धार्मिक स्टेटस बदलकर स्कूली स्टेटस कर दिया है. अब इन मदरसों को स्कूल कहा जाएगा और स्कूली शिक्षा ही दी जाएगी धार्मिक शिक्षा बराये नाम होगी. असम सरकार का ये फैसला इस्लामिक शिक्षा को खत्म करना है और मदरसों को बदनामी का दाग लगा कर उन्हें बंद करना है, जबकि हमारा संविधान अल्पसंख्यकों को अपनी शिक्षा देने और संस्थान खोलने व संचालन करने की कानूनी इजाज़त देता है. मौलाना ने असम के मुख्यमंत्री पर मुसलमानों को दबाने और उनकी हक़तल्फ़ी बताया है. उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले किसी भी समुदय के धार्मिक शिक्षा के साथ बदले की भावना से काम नहीं किया जाना चाहिए, अगर ऐसा किया जाता है तो देश में बहुत बड़ी तादाद में अल्पसंख्यकों का भरोसा उठ जाएगा.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link