क्राइम सीन रिक्रिएट करने रेप आरोपी को ले गई थी पुलिस, भागने के लिए लगाई तालाब में छलांग; हुई मौत!
Assam Minor Gangrape Case: असम के नागांव जिले में गैंगरेप के मुख्य आरोपी तफजुल इस्लाम ने पुलिस ने बचने के लिए तालाब में छलांग लगाई, जिसमें उसकी मौत हो गई. पुलिस ने तफजुल का शव तालाब से बरामद कर लिया है. इस मामले में पत्रकारों से बात करते हुए एसपी नागांव स्वप्ननील डेका ने बताया कि "पुलिस ने रेप मामले में उसे गिरफ्तार किया था, जब पुलिस की एक टीम उसे जांच के लिए कल रात घटनास्थल पर ले गई, तो तफजुल भागने की कोशिश कर रहा था और घटनास्थल के पास मौजूद एक तालाब में कूद गया, हमारे पुलिसकर्मी तलाशी अभियान में लगे हुए थे और SDRF टीम की मदद से हमने आज सुबह तालाब से उसका शव बरामद किया है."