Assam News: योग के जरिए असम की इस मुस्लिम बेटी ने किया देश में अपना नाम रौशन!
Dec 19, 2023, 12:57 PM IST
Assam News: असम के गुवाहाटी की रहने वाली जेनिफर आफरीन अहमद अपने शहर के साथ-साथ पूरे असम का नाम रौशन कर रही है. उसकी वजह है उनका योग के प्रति प्यार. जेनिफर आफरीन अहमद बचपन से योग करती हैं, और इसमें उनसे कई ईनाम भी जीते हैं. जेनिफर एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता का नाम गनीरूद्दीन अहमद है.