Muslim Marriage Act: मुस्लिम मैरिज एक्ट रद्द होने के बाद कैसे होंगी असम में मुसलमानों की शादियां, जानें पूरी डिटेल!
Feb 29, 2024, 13:36 PM IST
Assam Muslim marriage Act Repeal: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 1935 के मुस्लिम मैरिज एंड डाइवोर्स एक्ट को रद्द कर दिया है. ये फैसला हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया. इस फैसले के बाद तमाम मुसलमानों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर अब असम में मुसलमानों की शादी किस तरह से होगी.इन तमाम सवालों के जवाब के लिए ज़ी मीडिया के संवाददाता शरीफउद्दीन अहमद ने गुवाहाटी हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट इलियास अहमद से बात की. देखें पूरी वीडियो