Assam News: गुवाहाटी में सिलेंडर विस्फोट से कई घरों को पहुंचा नुकसान, एक की मौत
Jul 16, 2022, 22:36 PM IST
Assam News: Several houses damaged, one dead due to cylinder blast in Guwahati असम के गुवाहाटी के क्रिश्चन बस्ती इलाके में आज अग्निकांड की एक घटना से सनसनी फैल गई. उदयाचल पथ में हुए सिलेंडर विस्फोट की वजह से लगी आग में एक महिला की झुलसने से मौत हो गई. वहीं आग में दो घर पूरी तरह जल गए. मृत महिला की शिनाख्त द्रौपदी रॉय के तौर पर की गई है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.