Assam: स्कूल में जलभराव से विद्यार्थी परेशान, प्रशासन खामोश!
Mon, 17 Oct 2022-8:21 pm,
Kamrup Assam: कामरूप जिलांतर्गत रंगिया स्थित बासुमति हिंदी प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं कई दिनों से विद्यालय में जलभराव की वजह से काफी मुसीबतों का सामना कर रहे हैं. देखा जाए तो असम में ऐसे ही हिंदी मीडियम स्कूल बहुत कम हैं. ऐसे हाल में अगर रंगिया में जो हिंदी मीडियम विद्यालय है उसका हाल ऐसा रहता है तो हिंदी मीडियम में पढ़ने वाले बच्चे का क्या होगा हिंदी एक राष्ट्रीय भाषा है. उसके बावजूद भी हिंदी मीडियम विद्यालय में मूल जो सुविधाएं होती है वह अगर नहीं मिलता तो छात्र-छात्राएं किस तरह से अध्ययन करेंगे क्योंकि इस विद्यालय में जलभराव से परेशान तमाम बच्चों के साथ-साथ बच्चों के मां बाप भी परेशान रहते हैं फिर भी अगर ऐसे हाल बच्चे को स्कूल भेजा जाए तो तरह-तरह की बीमारी भी हो सकती हैं देखने की बात होगी कि आने वाले दिनों में अगर ऐसे ही हाल में विद्यालय चलता रहा तो हिंदी मीडियम में पढ़ने वाले बच्चों की कमी होना लाजमी है. इस खबर को हमारे साथ साझा किया है असम से हमारे रिपोर्टर सरीफुद्दीन अहमद ने