भाजपा नेता ने पहले फेज की वोटिंग में ही कर दिया जीत का दावा, धारा 370 को बताया असली वजह!
Assembly Chunav 2024: जम्मू-कश्मीर में 10 सालों के बाद लोग अपने घरों से वोटिंग करने के लिए निकले हैं. ऐसे में तमाम लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग काफी ज्यादा संख्या में वोट डालने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. इस दौरान रामबन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राकेश ठाकुर ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि "मैंने मतदान किया है. धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में सिर्फ विकास के काम हो रहे हैं और चुनाव में उन्हीं विकास के कार्यों को लेकर हम लोगों के बीच में गए. जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनने जा रही है."