Video: अपने लड़की होने पर क्यों अफसोस कर रही हैं फ्रेंच ओपन खिलाड़ी `झेंग किनवेन`
Jun 02, 2022, 18:23 PM IST
Video : काश मैं एक लड़का होती, कोई लड़की यह बात तब ही बोलती है जब वह लड़की होने से परेशान हो जाती है. समाज हो या कुदरत हर जगह बर्दाश्त करना लड़कियों को ही सिखाया जाता है. फ्रांस के पेरिस में फ्रेंच ओपन (French Open) चल रहा है. जिसमें चीन की एक खिलाड़ी को पीरियड के दर्द की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. यह घटना चीन की प्लेयर झेंग किनवेन (Zheng Qinwen) के साथ हुई. पूरी कहानी जानने के लिए देखें BEHENCHARA का पहला एपिसोड.