Atal Bihari Vajpayee: अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि!
Aug 16, 2023, 18:51 PM IST
Atal Bihari Vajpayee: पटना में पाटलिपुत्र गोलंबर के नजदीक अटल पार्क में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद, राज्य सभा सांसद सुशील मोदी समेत कई भाजपा नेताओं ने दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के पुण्य तिथि पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि दिया. इस दौरान बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का राष्ट्र निर्माण में महान योगदान था, अटल बिहारी वाजपेयी के कारण ही नीतीश कुमार सीएम बने, नीतीश कुमार को अटल जी को श्रद्धांजलि देनी चाहिए,नीतीश कुमार किसी से भी जाकर मिल सकते हैं लेकिन सच तो यह है कि वह अब थक चुके हैं. सम्राट चौधरी ने कहा बिहार में पूरी तरह से अराजकता है, अपराधियों को खुली छूट है, बिहार में पूरी तरह से गुंडाराज है.