Atala Musjid: अटला देवी मंदिर या फिर अटाला मस्जिद, किसके दावों में है दम!
Atala Masjid Survey: उत्तरप्रदेश के जौनपुर में मौजूद अटाला मस्जिद को प्राचीन अटला देवी मंदिर बताते हुए स्वराज वाहिनी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा ने पीस कमेटी जामा मस्जिद के खिलाफ सिविल जज जूनियर डिवीजन सुधा शर्मा की अदालत में वाद दाखिल किया था. वादी के अधिवक्ता ने बहस के दौरान स्थाई जांच की कोर्ट से मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने आदेश दिया कि प्रतिवादी पक्ष को सुनवाई का अवसर दिए बिना एक पक्ष को जांच का अधिकार नहीं दिया जा सकता है. ऐसे में कोर्ट के आदेश के बाद अटला मस्जिद की जांच की जाएगी, और एएसआई की जांच में पता चलेगा कि इनके दावों में कितनी सच्चाई है. देखें वीडियो