अपनी नाकामी को छुपाने के लिए यूपी STF का नया बहाना, बुर्के पहनती है शाइस्ता इसलिए नहीं आ रही है गिरफ्त में!
Apr 18, 2023, 12:42 PM IST
Shaista Parveen Arrested: अतीक अहमद और अशरफ अहमद की मौत के बाद से लगातार यूपी पुलिस अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम की तलाश में जुटी है. यूपी STF के डीआईजी अनंत देब का दावा है कि गुड्डू मुस्लिम बहुत जल्द यूपी STF की गिरफ्त में होगा. वहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की बात पर अनंत देब ने कहा कि शाइस्ता लगातार अपना लोकेशन बदल रही है.