Shaista Parveen: सीएम योगी को खत लिखकर शाइस्ता ने बताया, कौन है उसके पति और देवर की हत्या के पीछे?
Apr 18, 2023, 10:49 AM IST
Shaista Parveen Latter to Yogi Adityanath: अतीक की हत्या के बाद पहली बार अतीक की पत्नी शाइस्ता ने उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक खत लिखा है. उस खत में अतीक और उसके भाई अशरफ की कत्ल को लेकर बड़ा दावा किया गया है. उस खत में यूपी कैबिनेट के एक नेता और एक सीनियर पुलिस पर इस कत्ल का इल्जाम लगाया है.शाइस्ता प्रवीण खुद उमेश पाल कत्ल में फरार चल रही है. देखें