Ashraf Letter: क्या है अशरफ के लिफाफ का राज, वकील ने किया खुलासा,किसके पास जाएगा ये लेटर?
Ateeq Ashraf Letter: कुछ दिन पहले अतीक के भाई अशरफ ने मीडिया को बताया था कि उसकी जान को खतरा है और एक पुलिसवाले ने कहा है कि उसे 15 दिनों के अंदर मार देंगे, और ऐसा ही हुआ अशरफ की पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी है, लेकिन ऐसे में एक खबर सामने आ रही है, कि अशरफ ने एक बंद लिफाफे में उस अधिकारी का नाम डाला है. और वह लिफाफा इलाहाबाद हाई कार्ट के चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पास जाएगा, अशरफ के वकील ने कहा कि मुझे भी नहीं पता कि उस लिफाफे में किसका नाम है.मुझे अशरफ ने अगर मुझे कुछ होता है तो इस लिफाफे को तीन जगह भेज देना.