Atique Murder Case: बदला गया अतीक-अशरफ के कातिलों का जेल, इस वजह से डाला प्रतापगढ़ से चित्रकूट जेल में!
Nov 18, 2023, 11:28 AM IST
Atique Murder Case: यूपी के बाहुबली नेता रहे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के कातिल के जेल को बदल दिया गया है. तीनों शूटर्स को प्रतापगढ़ जेल से निकालकर चित्रकूट जेल में भेज दिया गया है. लवलेश, सनी सिंह और अरुण मौर्य की जेल को बदल दिया गया है. आपको बता दें कि 15 अप्रैल को अतीक और अशरफ का कत्ल कर दिया गया था.